Vinay Patel

Add To collaction

श्रेष्ठ जीवन के सूत्र

प्रभु का संदेश


देते हैं प्रभु जीवन में उपहार
मिली है संपत्ति समय की खास

बनाए जीवन में यंत्र खास
वार्तालाप हो जिससे प्रभु से आज

शांति दया प्रेम परोपकार
से करें जीवन में सुधार

वंदना करें प्रभु से
असफलता से लड़ने की शक्ति दे हमें

प्रभु ने बनाई सृष्टि अनंत
जाने बुद्धि से नियम

करें प्रार्थना प्रभु से आज
सच्चे दिल से मांगे बुद्धि आज

सोचे समझे लगाएं विवेक
कैसे करें पृथ्वी का विकास अनेक

सुधार है उन्नति का मार्ग 
अपनाएं अपने आदर्श को आज

प्राप्त करें प्रभु से आज
निवास स्थल है ह्रदय में जिसका आज

   7
1 Comments

बहुत खूब

Reply